होंडा की कॉम्पैक्ट सिडान अमेज में कई खूबियां थीं जिसमें बेहतरीन स्पेस और डीजल इंजन का माइलेज बड़े प्लस पॉइंट्स थे। लेकिन डिजाइन औसत था, रोड पर यह गाड़ी खुद को अलग पेश नहीं कर पाती थी। नई होंडा अमेज में सबसे बड़ा बदलाव यही किया गया है।
पेट्रोल इंजन : 89 बीएचपी डीजल इंजन : 99 बीएचपी
डीजल CVT : 79 बीएचपी
संभावित कीमत : 5.3 लाख से 8.2 लाख रुपये
होंडा की नई अमेज जल्द लॉन्च होने वाली है। लॉन्च से पहले हमने इसकी टेस्ट ड्राइव की और जानने की कोशिश की कि क्या हैं इस नई कार की खूबियां और कमियां :
होंडा की कॉम्पैक्ट सिडान अमेज में कई खूबियां थीं जिसमें बेहतरीन स्पेस और डीजल इंजन का माइलेज बड़े प्लस पॉइंट्स थे। लेकिन डिजाइन औसत था, रोड पर यह गाड़ी खुद को अलग पेश नहीं कर पाती थी। नई होंडा अमेज में सबसे बड़ा बदलाव यही किया गया है। नई अमेज का डिजाइन पूरी तरह से चेंज कर दिया गया है। अब यह गाड़ी न सिर्फ रोड पर चलते वक्त लोगों को पीछे मुड़कर देखने के लिए मजबूर करती है बल्कि अपने अग्रेसिव डिजाइन की बदौलत इसकी रोड प्रेजेंस में भी इजाफा हुआ है। खासतौर से सामने से देखने पर यह किसी एसयूवी की तरह अग्रेसिव नजर आती है। साइड और बैक प्रोफाइल को भी स्मार्ट अपडेट दिया गया है। लेग और हेड रूम पहले भी अच्छा था, अब पिछली सीट पर तीन लोगों के बैठने के लिए पहले से बेहतर स्पेस मिलता है।
